नयी दिल्ली : आज सुबह पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लघंन किया. पाकिस्तान की ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में फायरिंग की गयी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है. गौरतलब है कि आये दिन पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया जाता है.
Ceasefire violation in Poonch (J&K), one jawan killed.
— ANI (@ANI) July 30, 2015
एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक सीमावर्ती चौकी पर कल रात पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमला किया जिससे सिपाही रचपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.22 सिख यूनिट के जवान सिंह ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में दम तोड़दिया. जब यह घटना हुई, उस समय सिंह परविंदर चौकी की सुरक्षा पर तैनात था.
पाकिस्तानी सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा के पास इस महीने तीसरी बार निशाना बनाकर हमला किया है. इससे पहले कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर इसी प्रकार की घटनाओंमेंबीएसएफ के दो जवान शहीद हुए हैं.घाटी में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम उल्लंघन की कल दो अन्य घटनाएं हुई थीं.
पाकिस्तान की ओर से हमेशा यह कोशिश की जाती रही है कि सीमा की शांति भंग की जाये. इसके अलावा पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये भी भारत में अशांति फैलाना चाहता है. कल बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिसमें पांच लोग घायल हो गये थे.