14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीज फायर का उल्लघंन, पाकिस्तान ने पुंछ में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

नयी दिल्ली : आज सुबह पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लघंन किया. पाकिस्तान की ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में फायरिंग की गयी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है. गौरतलब है कि आये दिन पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया […]

नयी दिल्ली : आज सुबह पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लघंन किया. पाकिस्तान की ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में फायरिंग की गयी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. अभी विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है. गौरतलब है कि आये दिन पाकिस्तान की ओर से सीज फायर का उल्लंघन किया जाता है.

एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक सीमावर्ती चौकी पर कल रात पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमला किया जिससे सिपाही रचपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.22 सिख यूनिट के जवान सिंह ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में दम तोड़दिया. जब यह घटना हुई, उस समय सिंह परविंदर चौकी की सुरक्षा पर तैनात था.

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा के पास इस महीने तीसरी बार निशाना बनाकर हमला किया है. इससे पहले कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर इसी प्रकार की घटनाओंमेंबीएसएफ के दो जवान शहीद हुए हैं.घाटी में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम उल्लंघन की कल दो अन्य घटनाएं हुई थीं.

पाकिस्तान की ओर से हमेशा यह कोशिश की जाती रही है कि सीमा की शांति भंग की जाये. इसके अलावा पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये भी भारत में अशांति फैलाना चाहता है. कल बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिसमें पांच लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें