नयी दिल्लीः संसद में हो रहे हो-हंगामे को लेकर लोकसभा उपाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज साढ़े तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा, मैं चाहती थी कि संसद में सुचारू रूप से काम काज चले और संसद में जारी गतिरोध को दूर किया जा सके. महाजन ने बताया कि अधिकतर दलों ने उनके विचार से सहमति जतायी है. हालांकि इस बैठक में विपक्ष के तेवर नरम नहीं दिखे. मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा, संसद कोे सही ढंग से चलाना सरकार की जिम्मेदारी है.
गौरतलब है कि 21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है, लेकिन आज 29 तारीख तक संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका है. ललित मोदी प्रकरण पर विपक्ष संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है, जिससे संसद की कार्यवाही बाधित है. विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा हैऔर हंगामा जारी है.
इसके पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज राज्यसभा में अपने बयान के दौरान कहा कि गुरदासपुर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आये थे.राजनाथ सिंह ने इस हमले के खिलाफ सफल ऑपरेशन के लिए जवानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राजनाथ ने कहा कि हमले के दौरान मैं पंजाब सरकार के संपर्क में था. मैने उसी दौनान मुख्यमंत्री प्रकाश सिहं बादल से बात भी की.
आतंकवादी हमले की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि प्रारंभिक अध्ययन से संकेत मिलता है कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीनों आतंकवादी सेना की वर्दी में सुबह साढ़े 5 बजे गुरदासपुर जिले के दीनानगर में घुसे. पहले उन्होंने एक व्यक्ति की कार पर फायरिंग कर उसकी कार छीनी और बाद में बामियाल से आ रही पंजाब रोडवेज की बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने सफल अभियान चलाकर तीनों आतंकवादियों को मार गिराया हालांकि इस दौरान होमगार्ड के 3 जवान और एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए तथा 3 आम नागरिक भी मारे गए. हमले में 10 नागरिक और 7 सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए.
राजनाथ सिंह के बयान देने के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस के सदस्य ललित मोदी प्रकरण और व्यापमं पर मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समक्ष आकर नारे लगा रहे थे. राजनाथ सिंह ने हंगामे के बीच ही अपना बयान पढा.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान मे लोकसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह से कलाम के अंतिम संस्कार की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित रही. दोपहर बाद राज्यसभा में आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरदासपुर में आतंकी हमले पर बयान दिया.