गुरदासपुर में मिला संदिग्ध बैग, जांच जारी

अमृतसर: गुरदासपुर में आज एक संदिग्ध बैग मिला. यह बैग गुरदासपुर बस स्टॉप के पास मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों को संदिग्ध वस्तु से दूर रखा है. हालांकि बैग के अंदर क्या सामान है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. आसपास के लोगों को जब शक हुआ कि इस बैग में संदिग्ध वस्तु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 4:19 PM

अमृतसर: गुरदासपुर में आज एक संदिग्ध बैग मिला. यह बैग गुरदासपुर बस स्टॉप के पास मिला. पुलिस ने आसपास के लोगों को संदिग्ध वस्तु से दूर रखा है. हालांकि बैग के अंदर क्या सामान है इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. आसपास के लोगों को जब शक हुआ कि इस बैग में संदिग्ध वस्तु हो सकती है तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद लोगों को इससे दूर रखा है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. एंबुलेंस और अन्य सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गये हैं.

गौरतलब है कि गुरदासपुर में कुछ दिनों पहले ही आतंकी हमला हुआ था. यह इलाका पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा हुआ है. इसलिए भी यह मामला गंभीर हो सकता है. पुलिस सुरक्षा के लिहाज से कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती. हाल में ही यहां इतनी बड़ी घटना घटी है कि पुलिस एक भी मौका गवांना नहीं चाहती जिससे आम लोगों को परेशानी हो. हालांकि पुलिस ने आम लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version