मोदी सरकार का वादा, 2020 तक स्वच्छ होगी गंगा

नयी दिल्ली : सरकार ने कहा है कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने का काम 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है तथा उस समय तक इस उद्देश्य के लिए की गयी पहल के वांछित परिणाम दिखाई देने लगेंगे. जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 7:52 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने कहा है कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने का काम 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है तथा उस समय तक इस उद्देश्य के लिए की गयी पहल के वांछित परिणाम दिखाई देने लगेंगे. जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी को साफ करना एक व्यापक कार्य है.

उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता की मौजूदा पहल 2020 तक पूर्ण होने की उम्मीद है. शुरु की गयी या प्रस्तावित अधिकतर परियोजनाओं के उस समय तक खत्म होने की उम्मीद है तथा वांछित परिणाम दिखाई देने लगेंगे. राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण (एनजीबीआरए) को एक नयी परिकल्पना के साथ 2009 में शुरु किया गया था.

उमा ने कहा कि इस प्राधिकरण की स्थापना एवं इसे लागू करने (1985-2009) तक गंगा को साफ करने के लिए 966 परियोजनाएं लागू की गयीं. 902 परियोजनाएं पूरी की गयी तथा 249.57 करोड़ लीटर प्रति दिन अपशिष्ट शोधन क्षमता सृजित की गयी.

Next Article

Exit mobile version