पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, एक जवान शहीद
श्रीनगरः पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में फिर गोलीबारी की. पाक सैनिकों की ओर से चलाये गये गोली से एक भारतीय जवान शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक सीमावर्ती चौकी पर कल रात पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमला किया जिससे सिपाही रचपाल […]
श्रीनगरः पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में फिर गोलीबारी की. पाक सैनिकों की ओर से चलाये गये गोली से एक भारतीय जवान शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक सीमावर्ती चौकी पर कल रात पाकिस्तानी सैन्य बलों ने हमला किया जिससे सिपाही रचपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
22 सिख यूनिट के जवान सिंह ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाद में दम तोड़ दिया. जब यह घटना हुई, उस समय सिंह परविंदर चौकी की सुरक्षा पर तैनात थे.
गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा पर गोलीबारी की यह पहली घटना नहीं है. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने नियंत्रण रेखा के पास इस महीने तीसरी बार निशाना बनाकर हमला किया है. इससे पहले कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर इसी प्रकार की घटनाओं में बीएसएफ के दो जवान शहीद हुए हैं.