नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले में अपनी जांच के सिलसिले में सीबीआई ने आज राज्य के मंत्रियों के ओएसडी सहित 64 लोगों के खिलाफ 15वीं प्राथमिकी दर्ज की. सीबीआई ने 2013 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए यह प्राथमिकी दर्ज की.
Advertisement
सीबीआई ने व्यापमं में एक और प्राथमिकी दर्ज की
नयी दिल्ली : व्यापमं घोटाले में अपनी जांच के सिलसिले में सीबीआई ने आज राज्य के मंत्रियों के ओएसडी सहित 64 लोगों के खिलाफ 15वीं प्राथमिकी दर्ज की. सीबीआई ने 2013 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए यह प्राथमिकी दर्ज की. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि […]
सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि प्राथमिकी में दर्ज 64 संदिग्धों में व्यापमं के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी, तकनीकी शिक्षा मंत्री के तत्कालीन ओएसडी ओम प्रकाश शुक्ला, राजभवन के ओएसडी धनराज यादव, व्यापम के तत्कालीन सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिंद्रा और व्यापमं के वरिष्ठ सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार सेन शामिल हैं.
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि मामले भादंसं की धाराओं के तहत आपराधिक षड्यंत्र, ठगी, धोखाधडी के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और एमपी रिकॉगनाइज्ड एग्जामिनेशन एक्ट की धारा तीन-चार के तहत दर्ज की गयी है.
व्यापमं मामले की जांच सीबीआई का 40 सदस्यीय दल कर रहा है जिसके प्रमुख असम-मेघालय कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी आर. पी. अग्रवाल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement