निश्चल नारायणम बने भारत के सबसे कम उम्र के चार्टर्ड एकाउंटेंट
नयी दिल्ली : हैदराबाद के निश्चल नारायणम भारत के सबसे कम उम्र केचार्टर्ड एकाउंटेंट बन गये हैं. निश्चल की उम्र 19 साल की है.लेकिन अभी किसी कंपनी के बैलेंस सीट पर हस्ताक्षर करने के लिए उन्हेंदो साल तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि दि इंस्ट्ीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया 21 साल से कम उम्र के […]
नयी दिल्ली : हैदराबाद के निश्चल नारायणम भारत के सबसे कम उम्र केचार्टर्ड एकाउंटेंट बन गये हैं. निश्चल की उम्र 19 साल की है.लेकिन अभी किसी कंपनी के बैलेंस सीट पर हस्ताक्षर करने के लिए उन्हेंदो साल तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि दि इंस्ट्ीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया 21 साल से कम उम्र के लोगोंका रजिस्ट्रेशन नहीं करता है.
Nischal Narayanam from Hyderabad becomes the youngest Chartered Accountant of India. pic.twitter.com/EZXCTMZT60
— ANI (@ANI) July 31, 2015
But the 19 year old will have to wait for 2 years to sign balance sheets of company as ICAI doesn’t enroll members below 21 years.
— ANI (@ANI) July 31, 2015
निश्चल नारायणम की प्रतिभा उसी वक्त सामने आ गयी थी, जब उसने नौ साल की उम्र में अपने पिता की कंपनी के बैलेंस सीट में गलती ढूंढ़ दी थी और आज वह 19 साल की उम्र में चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गये हैं. निश्चल को गणित में महारत हासिल है, उसनेहाल ही में देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सीए की परीक्षा पास की है.
निश्चल ने कहा सफर आसान नहीं था, लेकिन मैंने मेहनत की और मुझे सफलता मिली. निश्चल की मां पद्मावती ने उसे काफी सपोर्ट किया. निश्चल की मांने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से संस्कृत में पीएचडी किया है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की प्रतिभा भारत से बाहर भी प्रसिद्ध है.