नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह की मुलाकात के मायने

नयी दिल्ली : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेप्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मुलाकातकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भेंट को काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि जब से व्यापमं घोटाले को लेकर विपक्ष ने आवाज बुलंद की है शिवराज सिंह पर दबाव बनता जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 12:32 PM

नयी दिल्ली : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेप्रधानमंत्री नरेंद मोदी से मुलाकातकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भेंट को काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि जब से व्यापमं घोटाले को लेकर विपक्ष ने आवाज बुलंद की है शिवराज सिंह पर दबाव बनता जा रहा है. इस घोटाला मामले में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

पत्रकार अक्षय सिंह की मौत के बाद यह मामला और गरमा गया है. इस मामले को लेकर जब शिवराज सिंह और उनके परिवार पर दबाव बनाया गया, तो अंतत: उन्होंने इस घोटाले और इस घोटाले के कारण मारे गये लोगों के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया.

आज प्रधानमंत्री से मिलने के बादशिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी बाबूलाल गौर को कैबिनेट से हटाने पर कोई विचार नहीं किया गया है, इसलिए अभी इस मुद्दे पर बात करना सही नहीं होगा. गौरतलब है कि शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना है. संभव है कि वे इस मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री से सलाह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version