नहीं मिलेगा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा: केंद्र सरकार

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर आज साफ कर दिया कि किसी भी राज्य को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जायेगा. यह जवाब संसद में उठे उस सवाल के जवाब में दिया गया जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गयी थी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 1:31 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर आज साफ कर दिया कि किसी भी राज्य को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जायेगा. यह जवाब संसद में उठे उस सवाल के जवाब में दिया गया जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गयी थी.

इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत राव ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा अब कोई नीति नहीं है जिसके माध्यम से किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग प्रश्नकाल के दौरान उठी

गौरतलब है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से करते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी इस मांग पर जोर दिया था. हालांकि बिहार को विशेष पैकेज देने पर कई बार सहमति बनी है.

Next Article

Exit mobile version