चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ कमजोर होकर गहन विक्षोभ में तब्दील हुआ

भुवनेश्वर: बांग्लादेश के उपर छाया चक्रवाती तूफान आज कमजोर पडकर गहन विक्षोभ में तब्दील हो गया. फिर भी मौसम विभाग ने ओडिशा में कई स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है जिसमें सतह पर हवा के तेज झोंके भी महसूस हो सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि गहन विक्षोभ के रुप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 2:07 PM

भुवनेश्वर: बांग्लादेश के उपर छाया चक्रवाती तूफान आज कमजोर पडकर गहन विक्षोभ में तब्दील हो गया. फिर भी मौसम विभाग ने ओडिशा में कई स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया है जिसमें सतह पर हवा के तेज झोंके भी महसूस हो सकते हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि गहन विक्षोभ के रुप में कमजोर होकर यह पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ गया है और बालेश्वर के पूर्वोत्तर में लगभग 360 किलोमीटर की दूरी पर बांग्लादेश के उपर केंद्रित हो गया है. आगे यह पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ सकता है और अगले 24 घंटों में विक्षोभ में तब्दील हो सकता है.
इसके चलते ओडिशा में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. राज्य के उत्त्री क्षेत्र में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की उम्मीद है. दक्षिणी हिस्सों में भी भारी वर्षा होने की उम्मीद है.मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के सभी बंदरगाहों पर डेंजर सिग्नल नंबर फाइव (डी-फाइव) को लोकल कॉश्नरी सिग्नल नंबर थ्री :एलसी-थ्री: से बदल दिया गया है.
सतह पर हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा पर पहुंच रही है जो ओडिशा के तटों के साथ बढकर 65 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. समुद्र में मौसम की स्थिति बहुत खराब है और इसलिए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Next Article

Exit mobile version