फिर श्रीनगर में लगे भारत विरोधी नारे, लहराया ISIS और पाकिस्तान का झंडा
श्रीनगर :श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकी संगठन आईएसआईएस,पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये गया. इस बार श्रीनगर के जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए आईएसआईएस, पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये. पाक और आतंकी संगठन आईएस के झंडे लहराये जाने के बाद श्रीनगर […]
श्रीनगर :श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकी संगठन आईएसआईएस,पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये गया. इस बार श्रीनगर के जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए आईएसआईएस, पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये.
पाक और आतंकी संगठन आईएस के झंडे लहराये जाने के बाद श्रीनगर में पुलिस हरकत में आ गयी और स्थिति को संभालने की कोशिश में लग गयी है. इधर याकूब की फांसी के विरोध में लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए पुलिस पर पथराव भी किये. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की.
ISIS, LeT & Pakistan flags seen near Jamia Masjid, Srinagar (J&K). pic.twitter.com/QZgZhlURwV
— ANI (@ANI) July 31, 2015
हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की भिड़ंत हुई. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही श्रीनगर और जम्मू में पाकिस्तान और आईएसआईएस का झंडा लहराया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था.
Pak apni harkaton se baaz nhi aa rha,Hindustan ne jawaab dia to usko sambhalna mushkil ho jayega: Local on ceasefire violation in KG sector
— ANI (@ANI) July 31, 2015
इधर पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. इस घटना से स्थानिय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्थानिय लोग इन दिनों काफी दहशत में हैं. केजी सेक्टर के रहने वाले एक स्थानिय व्यक्ति ने कहा कि पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, हिन्दुस्तान ने अगर जवाब दिया तो उसे संभलना मुश्किल हो जाएगा.