जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू : भारतीय जवानों ने आज जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. बीएसएफ की गोलीबारी के बाद आतंकी भाग गये. खबर है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा में कल रात में ही सीमा पार से चार आतकंवादियों ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की. बाद में भारतीय सीमा सुरक्षा बल की गोलीबारी शुरू […]
जम्मू : भारतीय जवानों ने आज जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. बीएसएफ की गोलीबारी के बाद आतंकी भाग गये.
BSF foils infiltration attempt in Samba (J&K); 4 suspected militants who were moving along IB, ran back after BSF opened fire on them.
— ANI (@ANI) July 31, 2015
खबर है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा में कल रात में ही सीमा पार से चार आतकंवादियों ने भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश की. बाद में भारतीय सीमा सुरक्षा बल की गोलीबारी शुरू करने के बाद आतंकवादी भाग गये. घुसपैठ के मद्देनजर इलाके की तलाशी ली जा रही है.