जब चूहे ने एयरइंडिया के विमान को रोका

नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 200 यात्रियों को लेकर मिलान के लिए रवाना हुई राष्ट्रीय विमान सेवा एयर इंडिया की उड़ान को एक चूहे के कारण दो घंटे की यात्रा को बीच में छोड़कर यहां वापस शहर लौटना पडा. यह घटना कल रात की है. एयर इंडिया ने कहा कि ड्रीमलाइनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 9:18 PM

नयी दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 200 यात्रियों को लेकर मिलान के लिए रवाना हुई राष्ट्रीय विमान सेवा एयर इंडिया की उड़ान को एक चूहे के कारण दो घंटे की यात्रा को बीच में छोड़कर यहां वापस शहर लौटना पडा. यह घटना कल रात की है.

एयर इंडिया ने कहा कि ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान के केबिन में चूहे की उपस्थिति की पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान वापस लाया गया. बयान में कहा गया कि संदिग्ध रुप से चूहा देखे जाने के कारण दिल्ली. मिलान उडान को वापस दिल्ली लाया गया. एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम घटना की जांच कर रही है और मिलान जाने वाले यात्रियों के लिए एक अन्य विमान तुरंत उपलब्ध कराया गया.

Next Article

Exit mobile version