याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की मांग
मुंबई : मुंबई बम ब्लास्ट कांड में याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के बाद अब भी राजनीति कम नहीं हुई है. याकूब की फांसी का कई पार्टियों ने विरोध किया है. इधर मुंबई समाजवादी पार्टी के नेताफारूकघोसी ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की मांग कर दी है. मीडिया में चल रही खबर […]
मुंबई : मुंबई बम ब्लास्ट कांड में याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के बाद अब भी राजनीति कम नहीं हुई है. याकूब की फांसी का कई पार्टियों ने विरोध किया है. इधर मुंबई समाजवादी पार्टी के नेताफारूकघोसी ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की मांग कर दी है.
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष मोहम्मद फारूक घोसी ने मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखकर याकूब की पत्नी राहीन को सांसद बनाने की मांग की
— ABP LIVE (@abplive) July 31, 2015
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी उपाध्यक्षघोसी ने याकूब की पत्नी को सांसद बनाने की मांग करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को चिट्ठी लिखी है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है.
गौरतलब हो कि कल सुबह 7 बजे नागपुर के सेंट्रल जेल में याकूब मेमन को फांसी दी गयी और उसके शव को परिवार वालों ने मुंबई के बड़ा मस्जिद में दफनाया. याकूब को फांसी दिये जाने के बाद श्रीनगर सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किये गये. श्रीनगर में तो पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराते हुए भारत विरोधी नारे भी लगाये गये.