नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज भाजपा पर बड़ा हमला किया है. प्रेस कॉंफ्रेंस में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि 2002 में क्रिकेट के नाम पर एक बड़ा घोटाला किया गया है. उन्होंने कहा कि 2002 में प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने सत्ता का दुरुपयोग किया. राजस्थान में मां-बेटी की कहानी के बाद अब हिमाचल में बाप-बेटे की कहानी का वक्त आ गया है. प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने सार्वजनिक जमीन भूमि पर कब्जा किया है.
2002 se cricket ke naam par Himachal Pradesh mein Prem Kumar Dhumal aur unke bete Anurag Thakur ne satta ka durupyog kiya hai: Jairam Ramesh
— ANI (@ANI) August 2, 2015
जयराम रमेश ने कहा कि 16 एकड़ की जमीन धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश संघ को दी जाती है जिसका उपयोग स्टेडियम बनाने के लिए किया जाना था लेकिन उसपर रेस्टोरेंट बना लिया जाता है. इस स्टेडियम से सरकार को 94 लाख सालाना मिलना था लेकिन वैसा कुछ फायदा होता सरकार को नहीं दिख रहा है. जयराम रामेश ने कहा कि धूमल ने करोड़ों की जमीन कौडि़यों के भाव पर दे दी जिसका फायदा सरकार को नहीं हो रहा है. इस सार्वजनिक भूमि का लाभ कुछ निजी लोगों को हो रहा है.
16 acre zameen Dharamshala mein jo HP Cricket Association ko diya gaya tha, usse HP sarkaar ko har saal 94 lakh milna tha: J Ramesh
— ANI (@ANI) August 2, 2015
आपको बता दें कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चहती है. ललित गेट मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर कांग्रेस सदन में लगातार हंगामा कर रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. यही नहीं ललित मोदी मामले में कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी अपने निशाने पर रखा है.