बाढ़ का कहर : गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 81 लोगों की मौत

नयी दिल्ली : भारी बारिश से सर्वाधिक प्रभावित गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 81 हो गयी है वहीं 80 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हुयी भारी बारिश के कारण बनी बाढ़ की स्थिति से 14 जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 10:21 PM

नयी दिल्ली : भारी बारिश से सर्वाधिक प्रभावित गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 81 हो गयी है वहीं 80 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हुयी भारी बारिश के कारण बनी बाढ़ की स्थिति से 14 जिले और करीब 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. एक आधिकारिक बयान में आज यहां कहा गया है कि बाढ़ पीडितों के बीच भोजन के 10 लाख से ज्यादा पैकेट हेलीकाप्टरों से गिराए गए. प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी राहत शिविरों की स्थापना की गयी है.

गुजरात में राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 17 टीमें तैनात की गयी हैं. राजस्थान में अब तक बारिश के कारण 28 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य में कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुयी है. राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुयी है और जालौर, झालावाड, बारां, सिरोही, बाडमेर तथा डुंगरपुर जिलों में स्थिति विशेष रुप से गंभीर है.

राजस्थान में एनडीआरएफ की आठ टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुयी हैं. इसके अलावा राज्य आपदा मोचन बल, पुलिस और आरएसी की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुयी हैं. राजस्थान में अब तक 630 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके अलावा प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की गयी है.

उधर पश्चिम बंगाल में बाढ़ के दौरान विभिन्न वजहों से 48 लोगों की मौत होने की खबर है. राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवात कोमेन के कारण भारी बारिश हुयी है. बाढ के कारण राज्य के 12 जिलों में 9,691 गांवों और करीब 37 लाख लोगों के प्रभावित होने की खबर है. ओडिशा में मृतकों की संख्या पांच हो गयी है और 600 से ज्यादा गांव तथा करीब 4.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

इस बीच केंद्र ने एनडीआरएफ की दो टीमें मणिपुर के चंदेल जिले में भेजी हैं. चंदेल जिले में कल 20 लोग भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बल की 22 सदस्यों की एक टीम वहां प्रभावित इलाके में पहुंच गयी है जबकि दूसरी टीम के आज देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version