भारत-बांग्ला सीमा प्रहरी बलों की वार्ता आज से
नयी दिल्ली/कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर बस्तियों के ऐतिहासिक आदान-प्रदान के बाद अब दोनों देशों के सीमा प्रहरी बलों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां महानिदेशक स्तर के वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करेंगे. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीएसएफ मुख्यालय में सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चार दिवसीय महानिदेशक स्तरीय वार्ता के […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर बस्तियों के ऐतिहासिक आदान-प्रदान के बाद अब दोनों देशों के सीमा प्रहरी बलों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां महानिदेशक स्तर के वार्षिक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करेंगे. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीएसएफ मुख्यालय में सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चार दिवसीय महानिदेशक स्तरीय वार्ता के लिए बल के अपने समकक्षों के साथ वार्ता की मेज पर बैठेगा.
बीजीबी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बीजीबी महानिदेशक मेजर जनरल अजीज अहमद करेंगे, तो बीएसएफ का नेतृत्व बल के महानिदेशक डीके पाठक करेंगे. भारतीय पक्ष में गृह और विदेश मंत्रलय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, एनआइए और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि होंगे.
गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि भारत का हिस्सा बनी इन बस्तियों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि बांग्लादेश से अवैध प्रवेश और बंगाल में सक्रिय जेएमबी मॉड्यूल के सदस्यों का अवैध तरीके से प्रवेश रोका जा सके. उन्होंने गृह मंत्रलय को लिखा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो, बीएसएफ और राज्य पुलिस को मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जाये. इस मुद्दे को लेकर गंभीर चिंताएं हैं.