मॉनसून सत्र : हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
03 : 01 PM विपक्ष के हंगामें के कारण आज भी राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रुप से नहीं चल सकी जिसके कारण कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. 02 : 20 PM सर्वदलीय बैठक खत्म हो गयी है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी अजाद ने कहा कि बैठक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच […]
03 : 01 PM |
विपक्ष के हंगामें के कारण आज भी राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रुप से नहीं चल सकी जिसके कारण कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. |
02 : 20 PM |
सर्वदलीय बैठक खत्म हो गयी है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी अजाद ने कहा कि बैठक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पायी. |
12 : 40 PM |
संसद में सर्वदलीय बैठक जारी है. इस बैठक के पहले कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पहले इस्तीफा और फिर बहस का सिद्धांत भाजपा ने ही तय किया और यूपीए की सरकार के कार्यकाल के दौरान इसे कम से कम 5 बार इस्तेमाल किया था. हम तो उसी का अनुसरण कर रहे हैं. |
12 : 05 AM |
कांग्रेस और सपा सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 12 बजे दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. |
12 : 01 PM |
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत नहीं करेंगे. इस बैठक में सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. |
11 : 52 AM |
लोकसभा में मंत्रियों के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है. कांग्रेस सांसद प्ले कार्ड लेकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. |
11 : 20 AM |
राज्यसभा में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैंने ललित मोदी की विदेश यात्रा के लिए ब्रिटिश सरकार से सिफारिश नहीं की. मुझपर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह निराधार है. मैं पहले भी कह चुकी हूं कि सदन में मैं इसपर चर्चा के लिए तैयार हूं लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं दिख रही है. सुषमा स्वराज के इस बयान के बाद राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. |
11 : 13 AM |
राज्यसभा में वेतन के मुद्दे पर हंगामा जारी है. यहां ‘नो वर्क नो पे’ का मुद्दा आज उठाया गया. आपको बता दें कि केंद्रीय पर्यटन व नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने रविवार को ‘नो वर्क-नो पे’ से जुड़े सवाल पर कहा कि यह सिद्धांत कर्मचारियों पर लागू हो सकता है तो सांसदों व विधायकों पर क्यों नहीं. |
11: 05 |
आज एक बार फिर कांग्रेस सांसद सदन में काली पट्टी बांधकर पहुंचे. अपनी मांग को लेकर आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है. |
11 : 00 AM |
देश में पानी और तूफान से मारे गये लोगों के प्रति लोकसभा में संवेदना प्रकट की गयी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी. |