”ललित मोदी” मुद्दे पर बोलीं सुषमा स्वराज, मैंने न सिफारिश की और न ही आग्रह किया

नयी दिल्ली : पिछले डेढ सप्ताह से संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच आज पहली बार विदेश मंत्री सुषमा ने राज्यसभा में औपचारिक रूप से खुद पर पूर्व आइपीएल प्रमुख ललित मोदी से रिश्तों के लगे आरोप पर अपना बयान दिया. हालांकि कांग्रेस के तीखे विरोध के कारण उनका बयान अधूरा रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 11:54 AM
नयी दिल्ली : पिछले डेढ सप्ताह से संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच आज पहली बार विदेश मंत्री सुषमा ने राज्यसभा में औपचारिक रूप से खुद पर पूर्व आइपीएल प्रमुख ललित मोदी से रिश्तों के लगे आरोप पर अपना बयान दिया. हालांकि कांग्रेस के तीखे विरोध के कारण उनका बयान अधूरा रह गया. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने कभी भी ललित मोदीकेयात्रा दस्तावेजों के लिए ब्रिटेन सरकार से किसी तरह का आग्रह या किसी तरह की सिफारिश नहीं की. उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं, वे निराधार हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की विदेश यात्र दस्तावेजों के संबंधों में खुद के द्वारा सिफारिश करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वे इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा के तैयार नहीं दिख रहा है.
सुषमा स्वराज जब राज्यसभा में अपना बयान दे रही थीं, तब कांग्रेस सांसद आसन तक पहुंच गये थे और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. सुषमा के बयान के दौरान ही भारी हंगामे के कारण उप सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Next Article

Exit mobile version