भारत में आतंकवाद का रंग हरा, भगवा नहीं :शिवसेना
मुंबई : शिवसेना ने एकबार फिर पूरी ताकत के साथ हिंदू आतंकवाद शब्द को खारिज कर दिया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह है हरा रंग.शिवसेना ने आज सामना में लिखा है कि हालांकि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता […]
मुंबई : शिवसेना ने एकबार फिर पूरी ताकत के साथ हिंदू आतंकवाद शब्द को खारिज कर दिया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक ही रंग है और वह है हरा रंग.शिवसेना ने आज सामना में लिखा है कि हालांकि आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता है, लेकिन जहां तक बात भारत की है, तो यहां आतंकवाद का रंग हरा है.
इस लेख में कहा गया है कि इस हरे आतंकवाद को पालने-पोसने का जितना काम पाकिस्तान ने नहीं किया है, उससे कहीं ज्याद यूपीए की सरकार ने किया है.गौरतलब है कि पिछले दिनों संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बयान दिया था कि हिंदू आतंकवाद की शब्दावली गढ़कर यूपीए की सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर दिया है. राजनाथ सिंह के इस बयान पर कांग्रेस बौखला गयी और उसने सरकार पर कई तीखे प्रहार किये.
लेकिन शिवसेना ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है कि उन्होंने यूपीए सरकार के प्रोपगंडा पर करारा प्रहार किया है. शिवसेना की ओर से सामना में लिखा गया है गया है कि भारत हिंदू राष्ट्र है और यहां हिंदुओं द्वारा आतंकवाद फैलाने का कोई कारण नहीं है. हालांकि लेख में यह भी लिखा गया है कि आतंकवाद को धर्म का रंग देने वाले देश के दुश्मन हैं.