नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नक्सली का संबंध झारखंड से है जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. इसपर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी रखा हुआ था.बताया जा रहा है कि वह झारखंड के चतरा में पिछले वर्ष दिसंबर में एक पुलिस बल पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल था जिसे दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया.
Delhi Police arrested a Naxalite, wanted in Jharkhand, carrying reward of Rs 5 lakh.
— ANI (@ANI) August 3, 2015
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि गिरफ्तार किया गया नक्सली नगीना चतरा क्षेत्र का ‘सबडिवीजनल कमांडर’ था और औरंगाबाद तथा पडोसी इलाकों में सक्रिय था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर विशेष शाखा के एक दल ने उसे कल रात दक्षिण पश्चिम दिल्ली से गिरफ्तार किया.
वह कथित तौर पर दिसंबर 2014 में चतरा जिले के इटखोरी में एक पुलिस दल पर माओवादियों के हमले में शामिल था जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गये थे. उसकी गिरफ्तारी पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का पुरस्कार घोषित किया था.