दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा झारखंड का इनामी नक्सली

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नक्सली का संबंध झारखंड से है जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. इसपर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी रखा हुआ था.बताया जा रहा है कि वह झारखंड के चतरा में पिछले वर्ष दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 1:34 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नक्सली का संबंध झारखंड से है जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. इसपर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का इनाम भी रखा हुआ था.बताया जा रहा है कि वह झारखंड के चतरा में पिछले वर्ष दिसंबर में एक पुलिस बल पर हुए हमले में कथित तौर पर शामिल था जिसे दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज कहा कि गिरफ्तार किया गया नक्सली नगीना चतरा क्षेत्र का ‘सबडिवीजनल कमांडर’ था और औरंगाबाद तथा पडोसी इलाकों में सक्रिय था. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर विशेष शाखा के एक दल ने उसे कल रात दक्षिण पश्चिम दिल्ली से गिरफ्तार किया.

वह कथित तौर पर दिसंबर 2014 में चतरा जिले के इटखोरी में एक पुलिस दल पर माओवादियों के हमले में शामिल था जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य घायल हो गये थे. उसकी गिरफ्तारी पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख का पुरस्कार घोषित किया था.

Next Article

Exit mobile version