चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की फौरन सूचना देगा मोबाइल ऐप
इंदौर : मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिये जिला प्रशासन ने सूचना प्रौद्योगिकी की मदद लेते हुए विशेष मोबाइल ऐप विकसित कराया है.अधिकारियों ने बताया कि ‘इलेक्शन वॉच’ नाम के इस ऐप के जरिये अंगुलियों की मामूली हरकत से […]
इंदौर : मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्दनेजर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिये जिला प्रशासन ने सूचना प्रौद्योगिकी की मदद लेते हुए विशेष मोबाइल ऐप विकसित कराया है.
अधिकारियों ने बताया कि ‘इलेक्शन वॉच’ नाम के इस ऐप के जरिये अंगुलियों की मामूली हरकत से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी और शिकायतकर्ताओं को कागजी खानापूरी नहीं करनी होगी.उन्होंने बताया कि इस मोबाइल ऐप के जरिये प्रशासन को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत अपेक्षाकृत जल्द मिल सकेगी और संबंधित अधिकारी फौरन उचित कदम उठा सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस मोबाइल ऐप में फोटो अपलोड करने का भी विकल्प मौजूद है. इस ऐप के जरिये मतदाताओं को जागरुक करने के संदेश भी भेजे जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि मतदाता गूगल प्ले स्टोर की मदद इस ऐप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.