राजू का दिल सूरजभान के सीने में धडका

जयपुर: चिकित्सकों ने सडक हादसे में घायल होने के कारण जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय राजू लौहार को शनिवार को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था जिसके बाद उसके परिजनों की सहमति से उसके दिल समेत उसके शरीर के चार अंग अन्य लोगों के शरीर में प्रतिरोपित किये गये. इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 4:42 PM

जयपुर: चिकित्सकों ने सडक हादसे में घायल होने के कारण जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय राजू लौहार को शनिवार को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था जिसके बाद उसके परिजनों की सहमति से उसके दिल समेत उसके शरीर के चार अंग अन्य लोगों के शरीर में प्रतिरोपित किये गये. इनमें से एक सूरज भान भी है जिसके शरीर में राजू का दिल प्रतिरोपित किया गया है.

महात्मा गांधी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि ब्रेन डेड मरीज राजू लौहार :18: का दिल हनुमानगढ जिले के जोरावरपुरा के सूरजभान (32) को लगाया गया. कल शाम साढे पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद प्राथमिक तौर पर इस प्रतिरोपण को पूरी तरह से सफल बताया गया है. अस्पताल के मुख्य हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम ए चिश्ती के साथ चिकित्सकों की एक टीम ने दिल का प्रतिरोपण किया.
प्रवक्ता के अनुसार चिकित्सकों द्वारा राजू लाहौर को ब्रेन डेड घोषित करने के बाद चिकित्सकों एवं एक वरिष्ठ अधिकारी ने मरीज के परिजनों से प्रतिरोपण के लिए अंग दान देने को लेकर चर्चा की और सहमति के बाद राजे की दो किडनी, लीवर और दिल को चार लोगों में प्रतिरोपित किया गया. उन्होंने बताया कि एक किडनी वैशाली नगर की बंसती देवी को और दूसरी किडनी सवाई मानसिंह अस्पताल में एक 43 वर्षीय महिला को प्रतिरोपित की गई जबकि लीवर को ग्रीन कारीडोर बनाकर दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलियरी साइंसेज: भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version