जोधपुर : सुरक्षा चिंताओं का संज्ञान लेते हुए जोधपुर की एक अदालत ने आदेश दिया है कि आसाराम के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई बुधवार से जेल परिसर में होगी. आसाराम बलात्कार के मामले में यहां केंद्रीय कारागार में बंद हैं. जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और अदालत कर्मी, वकीलों और आसाराम की सुरक्षा के मद्देनजर जेल परिसर में मामले में मुकदमा चलाना उचित होगा.
आसाराम यौन उत्पीडन के आरोपों को लेकर अगस्त 2013 से जेल में हैं. उन्हें 16 वर्षीय एक लड़की से यहां अपने आश्रम में बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीडित के वकील पी सी सोलंकी ने एक अगस्त को कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय के महापंजीयक (प्रशासन) ने अदालत को एक पत्र लिखा था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि मामले में मुकदमा पुलिस और वकीलों के साथ विचार-विमर्श के बाद जेल में ही चलाया जाना चाहिए.