दोषियों को बचा रहे हैं प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पार्टी अपने हर निलंबित सांसद के साथ खडी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोषियों को बचाये जाने के बावजूद घोटालों का सच छिपा नहीं रह सकता. राहुल ने ट्वीट किया, हम अपने प्रत्येक निलंबित सांसद के साथ खडे हैं. भ्रष्टाचार के घोटालों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 11:04 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि पार्टी अपने हर निलंबित सांसद के साथ खडी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोषियों को बचाये जाने के बावजूद घोटालों का सच छिपा नहीं रह सकता.

राहुल ने ट्वीट किया, हम अपने प्रत्येक निलंबित सांसद के साथ खडे हैं. भ्रष्टाचार के घोटालों के मामले में सच छिपा नहीं रहेगा भले ही प्रधानमंत्री दोषियों को बचा रहे हों. उन्होंने कहा, मोदी सरकार को जल्द समझ आ जाएगा कि सच छिपा नहीं रह सकता.

भारत की जनता और कांग्रेस पार्टी ने भूमि विधेयक के मामले में यह दिखा दिया है. लोकसभा में कार्यवाही बाधित करने को लेकर कांग्रेस के 44 में से 25 सदस्यों को आज पांच दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया.

Exit mobile version