जम्मू : पाकिस्तान की ओर से आज एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना सुबह 5 : 30 बजे से फायरिंग कर रही है जो रुक-रुक कर अभी भी जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह जम्मू के कनाचक सेक्टर में बीएसएफ को कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि होने की खबर मिली जिसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें चुनौती दी.
1 civilian killed in ceasefire violation by Pakistan in Pargwal sector of J&K.
— ANI (@ANI) August 4, 2015
इस घटना के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारतीय जवान लगातार दे रहे हैं. इस फायरिंग के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से अखनूर और कनाचक सहित 12 पोस्ट पर फायरिंग की जा रही है. इस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है.
आपको बता दें कि एक हफ्ते में पाकिस्तान की ओर से दो बार घुसपैठ की कोशिश की गयी जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया है. 27 जुलाई को पाकिस्तानी आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर के थाने पर हमला किया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोग मारे गए थे तथा दिनभर चले इस अभियान में सभी आतंकवादी ढेर कर दिये गये थे.