पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक ग्रामीण की मौत

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से आज एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना सुबह 5 : 30 बजे से फायरिंग कर रही है जो रुक-रुक कर अभी भी जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह जम्मू के कनाचक सेक्टर में बीएसएफ को कुछ संदिग्ध लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 8:20 AM

जम्मू : पाकिस्तान की ओर से आज एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना सुबह 5 : 30 बजे से फायरिंग कर रही है जो रुक-रुक कर अभी भी जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह जम्मू के कनाचक सेक्टर में बीएसएफ को कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि होने की खबर मिली जिसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें चुनौती दी.

इस घटना के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारतीय जवान लगातार दे रहे हैं. इस फायरिंग के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से अखनूर और कनाचक सहित 12 पोस्ट पर फायरिंग की जा रही है. इस फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गयी है.

आपको बता दें कि एक हफ्ते में पाकिस्तान की ओर से दो बार घुसपैठ की कोशिश की गयी जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया है. 27 जुलाई को पाकिस्तानी आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर के थाने पर हमला किया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोग मारे गए थे तथा दिनभर चले इस अभियान में सभी आतंकवादी ढेर कर दिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version