भुवनेश्वर : चक्रवात फैलिन के धीरे धीरे विराट चक्रवात का रुप लेते जाने पर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज लोगों से स्थिति को लेकर दहशत में नहीं आने का आह्वान किया क्योंकि राज्य सरकार किसी भी अकस्मात स्थिति से निबटने को तैयार है.
पटनायक ने जनता के नाम संदेश में कहा, ‘‘चक्रवात फैलिन तटीय जिलों और कुछ अन्य अंदरुनी स्थानों को प्रभावित कर सकता है. राज्य सरकार ने स्थिति का सामना करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं.’’ उन्होंने कहा कि नौसेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ तथा सभी संबंधित पक्ष स्थिति का सामना करने को तैयार है. उन्होंने सभी सरपंचों एवं अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले प्रशासन को वर्तमान स्थिति के कारण आवश्यक सामान उच्च दाम पर बेचने वाले जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पटनायक ने कहा कि आपदा के ओड़िशा पर से गुजरने के तुरंत बाद राज्य सरकार राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरु करने के लिए भी तैयार है.