निलंबन पर एकजुट हुआ विपक्ष: वाम, सपा, राजद सदस्यों का लोस से वाकआउट

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष के कांग्रेस के 25 सदस्यों को निलंबित करने के फैसले का विरोध करते हुए आज वामदल, सपा और राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर वामदल, सपा और राजद सदस्य इस विषय को उठाना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:01 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष के कांग्रेस के 25 सदस्यों को निलंबित करने के फैसले का विरोध करते हुए आज वामदल, सपा और राजद सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर वामदल, सपा और राजद सदस्य इस विषय को उठाना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने इसे अस्वीकार करते हुए कहा कि वे इसे प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में उठा सकते हैं.

प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान ही राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने ‘निलंबन वापस लो’ का नारा लगाना शुरु किया। इसके बाद वामदल और सपा सदस्य भी इसमें शामिल हो गए. विपक्षी सदस्य अपने स्थान से ही नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद इन सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। वाकआउट करने वालों में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी शामिल थे. इस दौरान अन्नाद्रमुक और बीजद सदस्य सदन में मौजूद थे.

कांग्रेस को इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, जदयू, आप, राजद, वामदल और मुस्लिम लीग का समर्थन प्राप्त है. उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र शुरु होने के बाद से ही ललित मोदी मामले को लेकर सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे तथा व्यापमं मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर दबाव बनाने के लिए सदन में पोस्टर दिखाने और आसन के समक्ष आने वाले कांग्रेस के 25 सदस्यों को अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल सदन की पांच बैठकों के लिए निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version