बेंगलुरू : तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल में यौन शोषण

बेंगलुरू: बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से स्कूल में दुर्व्यवहार किया गया है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में स्कूल के एक गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:54 PM

बेंगलुरू: बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से स्कूल में दुर्व्यवहार किया गया है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में स्कूल के एक गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम या पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि यह निजी स्कूल शहर के इंदिरा नगर इलाके में है. इस मामले के विरोध में स्कूल के बाहर आज सुबह कुछ अभिभवक ने प्रदर्शन भी किया है.

पुलिस का कहना है कि नए सुरक्षा मानकों के अंतर्गत स्कूल में सीसीटीवी लगे हुए हैं जिसे खंगाला जायेगा. यह सीसीटीवी काम कर रहे हैं. अब जांच में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नए सुरक्षा नियमों के अन्य दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version