नीतीश ने पटना के ‘मरीन ड्राइव’ की आधारशिला रखी
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रभावी संपर्क नेटवर्क विकसित करने के लिए 12,000 से अधिक पुल और 25,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई हैं.नीतीश ने चार लेन वाले गंगा पथ की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘हमारी कोशिश आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण इलाकों तक […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्रभावी संपर्क नेटवर्क विकसित करने के लिए 12,000 से अधिक पुल और 25,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई हैं.नीतीश ने चार लेन वाले गंगा पथ की आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘‘हमारी कोशिश आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण इलाकों तक बेहतर सड़क संपर्क और संचार के तीव्र साधन मुहैया करने की है.’’
गंगा पथमार्ग को पटना का ‘मरीन ड्राइव’ माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश किसानों को सड़क मुहैया करने की है जो अपने उत्पाद के साथ बाजार पहुंच सके और उनकी अच्छी आमद हो सके.
गंगा तट पर 21. 5 किलोमीटर लंबा यह पथ पटना जिले में दीघा से दीदारगंज को जोड़ेगा उन्होंने कहा कि यह राजधानी पटना में यातायात को सुगम बनाएगा. उन्होंने इसे ‘लोकनायक गंगा पथ’ नाम दिया.