12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सतत विकास शिखर सम्मेलन को कर सकते हैं संबोधित

संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को नवीन और महत्वाकांक्षी ‘2015 पश्चात् विकास एजेंडा’ अंगीकृत किये जाने के समय संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित सतत विकास पर एक उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं. ‘2015 पश्चात् विकास एजेंडा’अंगीकृत किये जाने के लिए यहां 25 से 27 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र शिखर […]

संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को नवीन और महत्वाकांक्षी ‘2015 पश्चात् विकास एजेंडा’ अंगीकृत किये जाने के समय संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित सतत विकास पर एक उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं.

‘2015 पश्चात् विकास एजेंडा’अंगीकृत किये जाने के लिए यहां 25 से 27 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन होगा ,जोकि महासभा की उच्च स्तरीय पूर्ण बैठक के तौर पर होगा. नये एजेंडा के निर्णायक दस्तावेज को औपचारिक तौर पर अंगीकृत करने के वास्ते संयुक्त राष्ट्र के अब तक के सबसे बडे जमावडे में से एक सतत विकास शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से 150 से ज्यादा नेताओं के आने की संभावना है.सूत्रों ने ताया कि मोदी 25 सितंबर को बैठक को संबोधित कर सकते हैं जिसके बाद वह वेस्ट कोस्ट (पश्चिमी तटवर्ती राज्य) के सैन फ्रांसिस्को जाएंगे. महासभा का 70 वां सत्र 15 सितंबर को शुरु होगा.
वार्षिक उच्च स्तरीय परिचर्चा 28 सितंबर से शुरु होकर छह अक्तूबर तक चलेगी. चूंकि, मोदी के 28 सितंबर के आसपास भारत लौटने की संभावना है ऐसे में उम्मीद है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस चर्चा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी महासभा परिचर्चा के लिए वक्ताओं की पहली अस्थायी सूची के मुताबिक भारत की अगुवाई उसके ‘मंत्री’ करेंगे जो एक अक्तूबर को राष्ट्रप्रमुखों और विदेश मंत्रियों को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें