कानपुर : वकीलों की एसोसिएशन के चुनाव से दो दिन पहले, कानपुर की जिला अदालत कचहरी परिसर में आज कुछ ही मिनट के अंतराल में दो विस्फोट हुये लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि आज दोपहर करीब एक बजे कचहरी में कुछ ही मिनट के अंतराल में दो धमाके हुये.
धमाकों की खबर सुनते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी स्निफर कुत्तों और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. इन धमाकों में किसी के घायल होने की कोई खबर नही है. घटनास्थल से पुलिस को सुतली तथा पटाखों में उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली है.
उन्होंने बताया कि चूंकि दो दिन बाद वकीलों की एसोसिएशन का चुनाव है इसलिये संभवत: दहशत फैलाने के लिये यह विस्फोट किये गये होंगे. कचहरी परिसर की तलाशी ली जा रही है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है.