पूर्व मंत्री के बेटे ने लिये ड्रग माफिया से पैसे:पार्रिकर

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज यहां आरोप लगाया कि राज्य के एक पूर्व गृहमंत्री के रिश्तेदार ने मादक पदार्थ माफिया से धन वसूला है जिसके चलते ड्रग्स की समस्या ने विकराल रुप ले लिया. गृह मंत्रालय का प्रभार भी देखने वाले पार्रिकर ने आज यहां राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘ऐसी स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 6:35 PM

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज यहां आरोप लगाया कि राज्य के एक पूर्व गृहमंत्री के रिश्तेदार ने मादक पदार्थ माफिया से धन वसूला है जिसके चलते ड्रग्स की समस्या ने विकराल रुप ले लिया.

गृह मंत्रालय का प्रभार भी देखने वाले पार्रिकर ने आज यहां राज्य विधानसभा में कहा, ‘‘ऐसी स्थिति तब बनी जब एक (पूर्व) गृह मंत्री के रिश्तेदार ने नारकोटिक्स माफिया को बचाने के लिए कमीशन लेना शुरु कर दिया.’’गोवा के मुख्यमंत्री जाहिर तौर पर गोवा के पूर्व गृहमंत्री रवि नाइक के बेटे रॉय की ड्रग माफिया, पुलिस और नेताओं से कथित सांठगांठ का जिक्र कर रहे थे.

विधानसभा की एक समिति रॉय के कथित संपर्कों पर मौजूदा सत्र में एक रिपोर्ट जमा कर सकती है. पार्रिकर ने कहा कि दो साल पहले पूरा मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ जवाब दे गया था और अब उसमें नई जान डालने की कोशिश चल रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version