सत्ता खोने के बाद व्यवस्थित होने में समय लगता है : बीरेंद्र सिंह
नयी दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके ‘लोकतंत्र की हत्या’ वाले बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि सत्ता खोने के बाद किसी भी व्यक्ति को व्यवस्थित होने में समय लगता है. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उनके ‘लोकतंत्र की हत्या’ वाले बयान को लेकर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि सत्ता खोने के बाद किसी भी व्यक्ति को व्यवस्थित होने में समय लगता है.
सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह होता है. लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद इसे खोने वाले व्यक्ति को व्यवस्थित होने में समय लगता है. अभी तो सिर्फ 14 महीने बीते हैं. व्यवस्थित होने में कुछ समय लगता है.’’ सोनिया ने कल लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सदस्यों को पांच बैठकों के लिए निलंबित किए जाने के बाद इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया था.
सिंह ने भूमि विधेयक को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि राजग सरकार चीखती है, धमकी देती है और बाद में पीछे हट जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘जिनकी संख्या 44 है ,वे यही भाषा बोलेंगे.’’