ISIS ने हमसे सम्मानजनक व्यवहार किया : लीबिया से रिहा हुए भारतीय शिक्षक VIDEO
हैदराबाद : लीबिया में कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा अपहृत और उसके बाद रिहा हुए कर्नाटक के दो भारतीय शिक्षकों में से एक ने आज कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे सम्मानजनक व्यवहार किया और कैद में उन्हें यातना नहीं दी गई. कर्नाटक के रायचूर जिले के निवासी लक्ष्मीकांत यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय […]
हैदराबाद : लीबिया में कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा अपहृत और उसके बाद रिहा हुए कर्नाटक के दो भारतीय शिक्षकों में से एक ने आज कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे सम्मानजनक व्यवहार किया और कैद में उन्हें यातना नहीं दी गई. कर्नाटक के रायचूर जिले के निवासी लक्ष्मीकांत यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर पहुंचे.
लक्ष्मीकांत ने संवाददाताओं से कहा, …किसी ने हमें यातना नहीं दी…उन्होंने हमें नुकसान नहीं पहुंचाया…उन्होंने हमें सम्मान दिया. लीबिया के सिरते विश्वविद्यालय में कार्यरत चार भारतीय शिक्षकों का 29 जुलाई को उस समय आईएसआईएस ने लीबिया में अपहरण कर लिया था जब वे त्रिपोली से भारत लौट रहे थे. इनमें से दो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के हैं. भारत सरकार ने 31 जुलाई को कहा था कि उसने उनमें से दो…लक्ष्मीकांत और विजय कुमार.. को रिहा करा लिया है.