17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में होंगी कैंसर के इलाज की विश्वस्तरीय सुविधाएं :बादल

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि पंजाब में कैंसर के अच्छे से अच्छे उपचार के प्रयास किये जाएंगे और यहां किफायती दरों पर इस भयावह बीमारी के इलाज की विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी.यहां पीजीआईएमईआर संस्थान में कैंसर पंजीकरण और कैंसर नियंत्रण पर कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर […]

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि पंजाब में कैंसर के अच्छे से अच्छे उपचार के प्रयास किये जाएंगे और यहां किफायती दरों पर इस भयावह बीमारी के इलाज की विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी.यहां पीजीआईएमईआर संस्थान में कैंसर पंजीकरण और कैंसर नियंत्रण पर कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों में और खासतौर पर सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में कैंसर के बारे में जागरकता लाने के लिए अभियान चलाने की जरुरत है.

टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी), मुंबई ने पंजाब सरकार के तत्वावधान में पीजीआईएमईआर के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन किया.टीएमसी के निदेशक आर ए बदवे ने कैंसर की संभावित वजहों में कसरत और शारीरिक गतिविधियों की कमी, मोटापा, फल और सब्जियों का कम सेवन और शराब का सेवन तथा तंबाकू के उपयोग आदि को गिनाया. बादल ने बदवे के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि इस जानकारी का जनता के बीच व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें