MP रेल हादसा : मरने वालों की संख्या 29 हुई, नीतीश कुमार ने कहा- हादसा बेहद दुखद

हादसे के बाद रेलवे की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं -05422503814, 62733 हेल्पलाइन नंबरहरदाः 9752460088,वाराणसीः 9794845312, 0542 2504221,मुंबईः 022-5280005,भोपालः 07554061609 ,बीनाः 075802222 ,इटारसीः 0758422419200,पटना : 06122206967 & 83288 हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 2:05 AM

हादसे के बाद रेलवे की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं -05422503814, 62733

हेल्पलाइन नंबर
हरदाः 9752460088,वाराणसीः 9794845312, 0542 2504221,मुंबईः 022-5280005,भोपालः 07554061609 ,बीनाः 075802222 ,इटारसीः 0758422419200,पटना : 06122206967 & 83288

हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही इससे 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

रेल हादसे पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हादसे से मुझे काफी दुख हुआ है. हम रेलवे बोर्ड से इस संबंध में पूरी जानकारी ले रहे हैं. हम यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाकर हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं.


https://twitter.com/DDNewsLive/status/628762289936728064

रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने जानकारी दी कि राहत बचाव कार्य लगभग खत्म हो चुका है. दोनों ट्रेनों की बची हुई बॉगियों को इटासी ले जाया गया है जहां से उन्हें गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे के शिकार लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है. रेल मंत्री ने मारे गये लोगों को 2 लाख जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों के लिए 50 हजार मुआवजे की घोषणा की है. वहीं जिन लोगों को मामूली चोट लगी है उन्हें 25 हजार रुपया मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा.

मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस रात करीब 11:45 बजे भोपाल से करीब 160 किलोमीटर दूर हरदा के पास पटरी से उतर गयी वहीं जनता एक्सप्रेस भी इसी समय पटरी से उतर गयी. रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के अनुसार, पटरियों पर पानी था और पुल डूबा हुआ था. इस वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे पटरी से उतर गये. लगभग उसी समय दूसरी पटरी पर जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गये.

हरदा के कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि खिडकिया और हरदा स्टेशन के पास माचक नदी पर घटना घटी.उन्होंने कहा कि दोनों ट्रेनों के कुछ डिब्बे और इंजन पानी में हैं. जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतरी गयी.

हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आपात चिकित्सा और अन्य राहतकर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं. अंधेरे और पानी से बाधा आ रही है लेकिन हरसंभव मदद का आदेश दिया है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोगियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.

रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, हम सूचना के आधार पर हरसंभव मदद के लिए तैयारी कर रहे हैं, कोई कोशिश नहीं छोडेंगे. उन्होंने कहा, रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार कामायनी एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यात्रियों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. जीएम, डीआरएम, आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ को पहुंचने का निर्देश दिया है. रेलवे अधिकारी दो ट्रेनों के पटरी से उतरने की वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version