राजा भैया की वापसी पर कांग्रेस ने कहा,यूपी में ‘दबंगई का राज’

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विवादास्पद निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को पुन: कैबिनेट में शामिल किया जाना दर्शाता है कि राज्य में ‘दबंगई का राज’ है. कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 9:21 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विवादास्पद निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को पुन: कैबिनेट में शामिल किया जाना दर्शाता है कि राज्य में ‘दबंगई का राज’ है.

कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में आम लोगों की धारणा जगजाहिर है. वहां कानून व्यवस्था का राज नहीं दबंगई का राज है. एक मंत्री को फिर से शामिल करना उस धारना पर एक और मुहर लगाने का काम किया है जिनका हाल में इस्तीफा लिया गया था. राज बब्बर ने साथ ही कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह किसे अपने मंत्रिपरिषद में शामिल करें.

लखनऊ में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल बीएल जोशी ने 44 वर्षीय राजा भैया को कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उल्लेखनीय है कि मार्च महीने में प्रतापगढ के बलीपुर गांव में कुंडा के डिप्टी एसपी जिया उल हक समेत तिहरे हत्या काण्ड में नाम आने के बाद राजा भैया ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था. तब वे अखिलेश सरकार में खाद्य एवं रसद आपूर्ति मंत्री थे.

Next Article

Exit mobile version