19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल की संगरुर रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

संगरुर (पंजाब): संगरुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान 65 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता की हुई मौत को लेकर पंजाब के मालवा क्षेत्र में राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्तियार सिंह के शव का आज कपियल गांव के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.मृतक के एक करीबी रिश्तेदार […]

संगरुर (पंजाब): संगरुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान 65 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता की हुई मौत को लेकर पंजाब के मालवा क्षेत्र में राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्तियार सिंह के शव का आज कपियल गांव के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.मृतक के एक करीबी रिश्तेदार हरनेक सिंह ने भीषण गर्मी के बावजूद रैली स्थल पर पेयजल और वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने को उनकी मौत की वजह बताया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल की रैली में दिए अपने संक्षिप्त भाषण में यहां पीजीआईएमईआर के सैटेलाइट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास स्थल पर पेयजल सुविधा की कमी पर अफसोस जताया था.

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ता की मृत्यु ने यहां राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल (शीअद) के राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढिंढसा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का ‘आम आदमी’ की पार्टी होने का दावा एक ‘धोखा’ है.उन्होंने कहा, ‘‘एक पार्टी जो अपने कार्यकर्ता की रक्षा नहीं कर सकती, वह देश के आम आदमियों की रक्षा कैसे करेगी.’’हालांकि, ढिंढसा ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को इस अस्पताल की स्थापना का श्रेय दिया.

भाजपा के राज्य सचिव जतिंदर कालरा ने कहा कि रैली स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्हें पता चला है कि बेहोश होने से पहले मृतक पानी मांग रहा था.कालरा ने कहा कि उन्होंने राज्य एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी लिख इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है.संगरुर के एमएमओ बलदेव सिंह ने बताया कि शुरआती जांच में पता चलता है कि रैली स्थल पर पेयजल की कमी एवं घुटन होने से हृदय घात के कारण मुख्तियार सिंह की मृत्यु हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें