Loading election data...

हरदा रेल हादसा : कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा के पास दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 8:59 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा के पास दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही इससे 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने पुरानी याद ताजा करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आप एक अच्छे मंत्री हैं. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि शास्त्री जी ने एक ट्रेन हादसे के बाद अपना पद त्याग दिया था. आप क्या कर रहे हैं?

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि माधव राव सिंधिया ने एक प्लेन क्रेश के बाद नैतिक‍ता के आधार पर इस्तीफा दिया लेकिन मैं जानता हूं कि आप ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आप बुरे लोगों से घिरे हुए हैं जो जवाबदेही का अर्थ नहीं जानते हैं.

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मुझे हादसे से गहरा आघात लगा है जवाबदेही निश्‍चित करनी चाहिए. नरेंद्र मोदी सरकार जवाबदेही निश्‍चित करने के विश्‍वास नहीं रखती है साथ ही वह किसी तरह का एक्शन नहीं लेती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसाकि राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि भाजपा किसी का इस्तीफा नहीं लेगी. हमलोग कांग्रेस की तरह नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version