हरदा रेल हादसा : कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा के पास दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद […]
भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा के पास दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु का इस्तीफा मांगा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही इससे 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
What is happening Mr Prabhu ? We always considered you to be a good Minister. May I remind you? Shastri ji resigned after a train accident
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2015
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने पुरानी याद ताजा करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आप एक अच्छे मंत्री हैं. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि शास्त्री जी ने एक ट्रेन हादसे के बाद अपना पद त्याग दिया था. आप क्या कर रहे हैं?
Madhav Rao Scindhia resigned after a Plane Crash. But we know you won't you are in bad company who don't know the meaning of accountability
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2015
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि माधव राव सिंधिया ने एक प्लेन क्रेश के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया लेकिन मैं जानता हूं कि आप ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि आप बुरे लोगों से घिरे हुए हैं जो जवाबदेही का अर्थ नहीं जानते हैं.
Deeply grieved to hear about the deaths in Train accident in MP. Accountability must be fixed. Heads must roll. Would they? No.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2015
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मुझे हादसे से गहरा आघात लगा है जवाबदेही निश्चित करनी चाहिए. नरेंद्र मोदी सरकार जवाबदेही निश्चित करने के विश्वास नहीं रखती है साथ ही वह किसी तरह का एक्शन नहीं लेती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसाकि राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि भाजपा किसी का इस्तीफा नहीं लेगी. हमलोग कांग्रेस की तरह नहीं हैं.
Because BJP doesn't believe in fixing accountability & taking action. Why ? As Rajnath Ji said "in BJP no one resigns. We are not Congress"
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2015