संसद परिसर में कांग्रेस का धरना आज भी जारी, राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
2.30 PM दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पुन: कांग्रेस सांसदों के हंगामे व विरोध के कारण उसे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया. 12 : 15 PM दोबारा राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर सरकार की ‘‘तानाशाही’’ […]
2.30 PM |
दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद पुन: कांग्रेस सांसदों के हंगामे व विरोध के कारण उसे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया.
|
12 : 15 PM |
दोबारा राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस सदस्यों ने आसन के समक्ष आकर सरकार की ‘‘तानाशाही’’ के विरोध में नारेबाजी की जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गयी. |
12 : 04 PM |
लोकसभा के कांग्रेस के 25 सदस्यों के निलंबन के विरोध में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी छह अन्य दलों के नेताओं के साथ संसद भवन परिसर में लगातार दूसरे दिन धरना दे रही हैं. धरना स्थल पर सोनिया ने कहा कि गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार के किसी प्रस्ताव की उन्हें जानकारी नहीं है, धरना कल भी जारी रहेगा. |
11 : 35 AM |
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमें बाहर रखने का फैसला किया गया है. हम बाहर बैठे हैं और विरोध करते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कांग्रेसी सांसदों के निलंबन का लोकसभा अध्यक्ष का फैसला हमें पसंद नहीं आया लेकिन हम उनके पद का सम्मान करते हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि 25 सांसदो के निलंबन का फैसला वापस लिया जाना चाहिए. |
11 : 15 AM |
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. राज्यसभा में आज कांग्रेस सदस्यों के आसन के समक्ष आकर सरकार की ‘‘तानाशाही’’ के विरोध में नारेबाजी करने के कारण हुए हंगामे के चलते बैठक दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गयी. |
11 : 07 AM |
मध्यप्रदेश के हरदा में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने राज्यसभा में बयान दिया. आज भी राज्यसभा में कांग्रेस के निलंबन के मामले पर जोरदार हंगामा जारी है. |
11 : 02 AM |
कांग्रेस के धरने में आज विपक्षी दल के नेताओं ने भी शिरकत की. धरना स्थल पर जदयू सांसद शरद यादव और केसी त्यागी के साथ सीपीआइ सांसद डी राजा भी दिखे. |
10 : 46 AM |
कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन के विरोध में संसद परिसर में कांग्रेस का धरना आज भी जारी है. आज भी कई दिग्गज नेता और सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप धरने पर बैठे हैं और सरकार विरोधी नारा लगा रहे हैं. सभी सांसद अपनी बांह में काली पट्टी बांधे हुए हैं. |