25 कांग्रेस सांसदों का निलंबन : सोनिया गांधी ने कहा कल भी देंगे धरना, शरद यादव व शत्रुघ्न का मिला समर्थन
नयी दिल्ली : संसद में कांग्रेस के 25 लोकसभा सांसदों के इस्तीफे को लेकर जारी गतिरोध के थमने के संकेत नहीं हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि संसद के गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार के किसी प्रस्ताव की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि धरना कल भी जारी रहेगा. […]
नयी दिल्ली : संसद में कांग्रेस के 25 लोकसभा सांसदों के इस्तीफे को लेकर जारी गतिरोध के थमने के संकेत नहीं हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि संसद के गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार के किसी प्रस्ताव की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि धरना कल भी जारी रहेगा. सोनिया गांधी के नेतृत्व में हो रहे धरना को आज जदयू अध्यक्ष शरद यादव का भी समर्थन मिला.
वहीं, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पार्टी लाइन से हटते हुए कहा है कि स्पीकर द्वारा कांग्रेस सांसदों को निलंबित करने का फैसला गलत है. मालूम हो कि भाजपा इसे सही करार दे चुकी है. इससे पहले मुंबई विस्फोट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिये जाने का भी शत्रुघ्न ने विरोध किया था और पार्टी लाइन से बाहर गये थे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दूसरे दिन अपनी पार्टी के 25 सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा निलंबित किये जाने के बाद लगातार दूसरे दिन धरना दिया. कांग्रेस ने पहले सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान व वसुंधरा राजे के इस्तीफे को बडा मुद्दा बनाया था, अब सांसदों के निलंबन को मुद्दा बना लिया है.
उधर, कांग्रेस सांसदों के हंगामे के कारण आज भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई. राज्यसभा में आज कांग्रेस सांसदों ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और नारेबाजी की. इस कारण सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए संसद की कार्रवाई को स्थगित करना पडा.
सदन की बैठक शुरू होने के बाद सभापति हामिद अंसारी ने मध्यप्रदेश के हरदा के निकट कामायनी एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने, लोगों की मृत्यु होने व घायल होने को लेकर पूरे सदन की ओर से शोक जताया. इसके बाद सदस्यों ने कुछ पल मौन रखा.
पर, कुछ ही पल बाद सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी. हंगामे के बीच ही रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सदन में रेल दुर्घटना पर अपना बयान दिया.