भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा के पास माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी से उतर गयीं. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गयी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर भारतीयों में ट्रेन के सफर को लेकर विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रेन से सफर कर रहे हैं.
Advertisement
रेलवे पर आम लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए कर रहे हैं शिवराज ने की रेल यात्रा
भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा के पास माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी से उतर गयीं. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गयी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर भारतीयों में ट्रेन के सफर को लेकर विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से ट्रेन […]
शिवराज ने इस दौरान कहा कि इस दुर्घटना का मुख्य कारण पानी है यहां इतना पानी दिख रहा है जैसे बादल फटने पर पानी जमा होता है. इस दुर्घटना से लोगों के विश्वास में जो कमी आयी है उसे बढ़ाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहा हूं ताकि लोग भारतीय रेल पर भरोसा रखें.
इस हादसे के बाद लोगों को वहां से निकालने और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का काम खत्म हो चुका है लेकिन घायलों का इलाज अभी भी जारी है. हालांकि इस घटना के बाद एक बार फिर रेल यात्रा में सुरक्षा को लेकर नये सवाल खड़े हुए हैं. रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने जानकारी दी कि राहत बचाव कार्य लगभग खत्म हो चुका है. दोनों ट्रेनों की बची हुई बॉगियों को इटासी ले जाया गया है जहां से उन्हें गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement