अपने अहंकार को बिहार की पहचान के साथ ना जोड़ें नीतीश : रविशंकर प्रसाद
नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी पर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार को अपने अहंकार को बिहार की महान पहचान के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. यह ठीक नहीं है.नीतीश की चिट्ठी अब राजनीतिक उठापटकका माध्यम बन गया है. जदयू जहां […]
नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री के नाम लिखी चिट्ठी पर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार को अपने अहंकार को बिहार की महान पहचान के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. यह ठीक नहीं है.नीतीश की चिट्ठी अब राजनीतिक उठापटकका माध्यम बन गया है.
जदयू जहां इस चिट्ठी के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री को घेरने की कोशिश कर रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार को घेरने में लगे हैं. नीतीश की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, नीतीश ने यह चिट्ठी बिहार की जनता का ध्यान भटकाने के लिए लिखा है. जनता उनसे पूछना चाहती है कि उन वादों का क्या हुआ जो नीतीश ने किये थे उन्होंने कहा था, 24 घंटे बिजली देंगे, युवाओं को रोजगार देंगे. सड़कें अच्छी होगी. चिकित्सा व्यवस्था बेहतर होगी. नीतीश जनता के इन सवालों का जवाब दें ना कि ध्यान भटकाने की कोशिश करें.
नीतीश ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उनके डीएनए पर उठाये सवाल पर निराशा जताते हुए कहा था कि इससे बिहार के लोगों को निराशा हुई है. प्रधानमंत्री से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती. बिहार के लोगों के डीएनए पर जिस तरह से सवाल उठाये गये वह ठीक नहीं है. नीतीश ने अपनी चिट्ठी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह अपना बयान वापस ले लें.