सांसदों के निलंबन के खिलाफ सडक पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपने 25 सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के खिलाफ सडकों पर प्रदर्शन किया और निलंबन वापस लेने की मांग की. पार्टी के युवा शाखा के अध्यक्ष अमरिंदर राजा बराड के नेतृत्व में बडी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने महाजन पर पद के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 4:34 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अपने 25 सांसदों के निलंबन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के खिलाफ सडकों पर प्रदर्शन किया और निलंबन वापस लेने की मांग की. पार्टी के युवा शाखा के अध्यक्ष अमरिंदर राजा बराड के नेतृत्व में बडी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने महाजन पर पद के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के अकबर रोड स्थित आधिकारिक आवास की तरफ मार्च किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

पुलिस द्वारा भीड को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का प्रयोग करने से कुछ प्रदर्शनकारियों को हल्की चोटें आईं. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बराड ने कहा कि पार्टी संसद की भीतर और बाहर दोनों जगह भाजपा को घेरेगी. उन्‍होंने कहा ‘हमारे सांसदों को उनकी वास्तिवक मांगों को लेकर असंवैधानिक तरीके से निलंबित किया गया.’

इसी बीच दिल्ली कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में इसी मुद्दे पर जंतर मंतर पर एकत्रित हुए और संसद भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की. माकन ने कहा कि अगर सरकार संसद को सुचारु ढंग से चलाना चाहती है तो इसे सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी भ्रष्ट मंत्री इस्तीफा दें. उन्होंने सांसदों के निलंबन को राजनीति की हत्या के बराबर बताया.

Next Article

Exit mobile version