हरदा ट्रेन हादसा : मध्य रेलवे ने 10 ट्रेनें रद्द कीं
मुंबई : मध्य प्रदेश में हरदा के पास दो ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटना के बाद मध्य रेलवे ने उसके जोन से रवाना होने वालीं 10 डाउन ट्रेनों को आज और कल के लिए रद्द कर दिया है. मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अभी तक इस जोन […]
मुंबई : मध्य प्रदेश में हरदा के पास दो ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटना के बाद मध्य रेलवे ने उसके जोन से रवाना होने वालीं 10 डाउन ट्रेनों को आज और कल के लिए रद्द कर दिया है. मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अभी तक इस जोन से रवाना होने वाली 10 डाउन ट्रेनें मध्य प्रदेश के हरदा में दुर्घटना के बाद निरस्त कर दी गयी हैं, क्योंकि पटरियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
उन्होंने कहा, कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के साथ दुर्घटना घटी और उन्हें आज और कल के लिए रद्द कर दिया गया है. आज के लिए जो ट्रेनें रद्द की गयी हैं, उनमें 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायानी एक्सप्रेस, 11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11053 मुंबई-आजमगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा, 13202 मुंबई एलटीटी-राजेंद्र नगर पटना जनता एक्सप्रेस, 11015 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12598 सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस हैं. कल के लिए 12167 एलटीटी-वाराणसी सुपरफास्ट, 51187 भुसावल से कटनी पैसेंजर ट्रेन और 12165 एलटीटी्-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों से यात्रा से पहले उचित पूछताछ करने का अनुरोध किया गया है.
मध्य रेलवे के एक और वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कामायनी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गये थे जिनमें शयनयान के आठ डिब्बे, सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे और एक कोच ब्रेक वैन का है. दुर्घटना में जनता एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतरे जिनमें चार डिब्बे शयनयान के, दो सामान्य श्रेणी के और एक डिब्बा ब्रेक यान का है. मध्य रेलवे ने यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए चार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. हेल्पलाइन नंबरों में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर 022-22694040, एलटीटी पर 022-25280005, ठाणे में 022-25334840 और कल्याण में 0251-2311499 हैं.