मध्य प्रदेश ट्रेन हादसा : पीडितों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में हुए दोहरे ट्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने पर आज गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनके परिवार वालों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 7:47 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश में हुए दोहरे ट्रेन हादसे में लोगों के मारे जाने पर आज गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनके परिवार वालों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि मंजूर की गयी है और यह रेलवे द्वारा पहले से घोषित की गयी राहत सहायता के अतिरिक्त होगी.

कल देर रात मध्य प्रदेश के हरदा के पास कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारण गंभीर रुप से घायल हुए लोगों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 50,000-50,000 रुपये की अनुग्रह राशि भी मंजूर की गयी.

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, मध्यप्रदेश में हुआ दोहरा ट्रेन हादसा बेहद दुखद है. मैं लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. मैं मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा, मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. अधिकारी राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. स्थिति पर नजदीक नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version