Loading election data...

नागा शांति समझौता मुद्दे पर सोनिया गांधी ने साधा निशाना, कहा अहंकारी है सरकार , देखें वीडियो

नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नागा शांति समझौता मुद्दे पर हमारी राज्य सरकारों को विश्वास में नहीं लेना सरकार के घमंड का सूचक है. मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री हैं, जो इस मामले से सीधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 11:27 AM

नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नागा शांति समझौता मुद्दे पर हमारी राज्य सरकारों को विश्वास में नहीं लेना सरकार के घमंड का सूचक है. मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री हैं, जो इस मामले से सीधे तौर पर जुड़े हैं, लेकिन सरकार ने उनसे कोई बातचीत नहीं की.

सरकार का यह रवैया उनके अहंकार को दर्शाता है. सोनिया ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यह सरकार के घमंडी होने का प्रमाण नहीं है.यह सरकार तो सबको साथ लेकर चलने की बात करती थी, अब क्या हुआ.

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कहा कि सरकार ने नागा शांति समझौता करने से पहले वहां के मुख्यमंत्रियों से बात ना करके इन तीन प्रदेशों की जनता का अपमान किया है.

Next Article

Exit mobile version